खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

शिक्षक संवर्ग ने अनिश्चित कालीन हड़ताल के चौथे दिन हड़ताल स्थल पर ही हरेली मनाई एवं नंदी की शरण मे पहुंचे पाचवें दिन

 

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●

कांकेर■ केंद्र के समान महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता के लिए आंदोलनरत शिक्षक संवर्ग अनिश्चितकालीन हड़ताल का चौथा दिन था जिसमें सभी मां शीतला देवी मन्दिर के सामने धरना स्थल पर एकत्रित होकर मडई भाटा के नंदी को अपना सांकेतिक ज्ञापन दिया अपनी मांगो के समर्थन मे उदबोधन पश्चात कई वक्ता गण शिक्षक साथियों को संबोधित किए जिसमें बताया गया कि किस प्रकार महंगाई बढ़ने के कारण आज कर्मचारियों की स्थिति बहुत ही खराब हो रही है क्योंकि सरकार द्वारा महंगाई पर राहत देने के लिए कर्मचारियों को दिए जाने वाला DA केंद्र के समान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण कर्मचारी बहुत परेशान है आज हरेली पर्व पर से नंदी की शरण मे पहुंच कर सांकेतिक ज्ञापन दिया गया जिसमें अविलंब मांग पूरा करने हेतु ईश्वर से कामना की गई। आंदोलन के पांचवे दिन संभाग स्तरीय ज्ञापन संभागीय आयुक्त को सौंपा जाएगा जिसके लिए सभी शिक्षक साथी जगदलपुर में उपस्थित होंगे और 30 तारीख शनिवार को राजधानी रायपुर में प्रदेश भर के समस्त शिक्षक समान भूमिका निष्पक्ष बैनर के तहत विशाल रैली एवं आंदोलन के साथ अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे आज के इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला एवं ब्लॉक संचालकों के द्वारा की गई जिसमें प्रमुख रुप से हेमेन्द्र साहसी प्रदेश महासचिव स्वदेश शुक्ला जिलाध्यक्ष छ ग टीचर्स एसोसिएशन, अमित राठोर कार्यकारी जिलाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ, नंद कुमार अठभैया जिला सचिव शालेय शिक्षक संघ ,सत्य नारायण नायक अध्यक्ष विकास खंड कांकेर,गणेश रवानी,रामभजन नेताम,नीतेश उपाध्याय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button