हमारी संस्कृति में शामिल है पर्यावरण का संरक्षण- एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट
पौधारोपण:- अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आरंभ

●अमित दत्ता●
उमरिया■ अंकुर अभियान 28 जुलाई से 15 अगस्त तक पौधारोपण महा अभियान के अंतर्गत युवा टीम उमरिया द्वारा पुलिस विभाग के साथ सम्मिलित होकर मुक्तिधाम पाली में नीम,पीपल,आम,आंवला,करंज,सतफणी,अमरूद व आदि के 35 पौधे लगाकर पौधरोपण किए गए।
पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्यावरण और प्रकृति का सम्मान हमेशा शामिल रहा है प्रकृति के आवाहन के बिना पूजन विधान नहीं होता यह प्रकृति के सम्मान का प्रमाण है। जल स्रोतों के बिना जीवन संभव नहीं है। हमारे पूर्वजों ने पर्यावरण का महत्व बताते हुए ऐसे नियम बनाएं कि हम सदा उससे जुड़े रहें । अंकुर अभियान के माध्यम से लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित होते हैं। युवा पीढ़ी को भी इसकी महत्व पता चलती है भले एक पौधा लगाएं लेकिन उसे पेड़ बनाने का संकल्प होना चाहिए तभी हम प्रकृति को उसका पुराना वैभव लौटा पाएंगे।
पाली थाना प्रभारी आर.के. धारिया ने युवाओं से इस अभियान में जुड़ने की अपील की और कहा कि युवा पीढ़ी भी अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उसके संरक्षण का संकल्प लें।
नौरोजाबाद थाना प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा की पेड़ों से राण दाहिनी वायु मिलती है इसको पाने और पेड़ों को बनाए रखने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है व्यक्ति को अपने जीवन में पेड़ लगाने तथा उसे बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।
युवा टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों में अंकुर अभियान के तहत पौधे लगाकर पौधारोपण किया जा रहा है उसे संरक्षण का संकल्प लिया जा रहा है। पीपल नीम आँवला, आम,अशोक, आदि के पौधे लगाए जा रहे हैं। पीपल एक छायादार वृक्ष है यह पर्यावरण को शुद्ध करता है इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है।एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नींद को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है करंज का पौधा और वैदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है करंट के पौधे का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। सांसे हो रही है कम आओ पौधे लगाए हम ऐसा संदेश देते हुए तभी से पौधे लगाने की अपील की गई। इस अवसर पर पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट, पाली थाना प्रभारी आर.के धारिया,नौरोजाबाद थाना प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र सिंह,युवा हिमांशू तिवारी, ज्योति विश्वकर्मा कविता बर्मन प्रेरणा तिवारी सुनील प्रजापति नरेश प्रजापति एवं सभी उपस्थित रहे।