कटघोरा:- शिक्षिकाओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार(तथ्यहींन),षड्यंत्र पूर्वक मुझे फंसाया जा रहा-हेडमास्टर एम.एल.पटेल

●ब्यूरो चीफ कोरबा●
कोरबा■ कोरबा जिले अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के सुतर्रा से लगातार एक खबर सामने आ रही है जहां शासकीय स्कूल के हेडमास्टर पर महिला शिक्षिकाओं द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसमे प्रतिक्रिया देते हुए स्कूल के हेडमास्टर एम एल पटेल ने कहा की स्कूल में ही पदस्थ पदस्थ विधवा शिक्षिकाओं द्वारा लगाए गए सभी संगीन आरोप निराधार हैं। एक सोची समझी साजिश के तहत फसाने के लिए ऐसा किया गया है,पटेल ने कहा की मामले की शिकायत पर विभागीय जांच जारी है। उसके बावजूद कुछ लोगो द्वारा पैसों की डिमांड की जा रही है , मेरे द्वारा मना करने पर लगातार मुझे बदनाम व जांच को प्रभावित करने के उद्देश्य से लगातार गलत तरीके से तथ्यों को सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है जो की पूर्णता गलत है । बहुत जल्द सच्चाई खुलकर सामने आ जाएगी,बहरहाल हेडमास्टर को अन्यत्र स्कूल स्थान्तरण किया गया है।