खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

लंबित महंगाई भत्ता एवं पुनरीक्षित मकान भाड़ा भत्ता के लिए शिक्षकों ने निकाली जोरदार बाइक रैली

 

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■  34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता के 2 सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन एवं शालेय शिक्षक संघ द्वारा संयुक्त रुप से स्वतंत्र बैनर तले दिनांक 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज किया जा चुका है। आज दिनांक 27 जुलाई 2022 को प्रांतीय इकाई के निर्देशानुसार जिला स्तरीय बाईक रैली पुराने बीईओ कार्यालय कचहरी चौक धमतरी गांधी प्रतिमा के पास से पहले धरना देकर एवं प्रदर्शन कर तत्पश्चात रैली दोपहर 1 बजे से गांधी चौक,चमेली चौक,घड़ी चौक,रत्नाबांधा चौक,अंबेडकर चौक से गोकुलपुर चौक,रुद्री रोड होते हुए कलेक्ट्रेट में माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सचिव सामान्य प्रशासन एवं सचिव वित्त विभाग के नाम जिलाधीश धमतरी के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम ऋषिकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया। रैली के दौरान हड़ताली शिक्षकों के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक,जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकार,शालेय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष दिनेश पांडेय,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी गेवाराम नेताम,कुरूद दिनेश साहू,मगरलोड रमेश यादव,जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू,नारद राम बघेल,गणेश प्रसाद साहू,जिला सचिव बलराम तारम, जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू,शालेय शिक्षक संघ से चेतन लाल साहू, वीरेंद्र यादव, शिवेंद्र साहू, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला महासचिव आशीष नायक, जिला महामंत्री कैलाश प्रसाद साहू ,फणेन्द्र शांडिल्य, सविता छाटा, मंजूषा साहू, कांति भरद्वाज,निकहत फातिमा, खेदी साहू,सोनसीर नेताम, रुबीना खान, गायत्री साहू,दानेश्वरी साहू, ज्योति बाला साहू, रामप्रसाद नाग, नवीन जाचक, टीकाराम सिन्हा, चोवाराम चंद्राकर , ज्ञानेश्वर सिन्हा, हरीश गजेंद्र ,भगवती सोनी ,हेमंत डेकाटे, दीपेंद्र साहू, शीतल नायक, हरीश कुमार साहू , डायमंड साहु, धनसिंह नेताम,देवेंद्र भारद्वाज, कुलेश्वर प्रसाद साहू, दीनानाथ पांडे, अजीत ध्रुव, पंच कुमार ध्रुव, प्रमोद सिन्हा, सोहनलाल साहु, भागबली जोशी, उमेश साहू, द्वारिका राम साहू ,गोविंद सिन्हा, राजकुमार चंद्रा ,विष्णु साहू, जसवंत सिंह रघुवंशी, कुशल राम साहू, प्रमोद सार्दुल, भूषण साहू, वेद कुमार निर्मलकर, सतीश साहू, विजय सोनकर, तुकाराम सिन्हा महेंद्र सोनगुर्द, मनोज ध्रुव, पारसनाथ सिन्हा, कलाराम गंगेश, कुबेर राम साहू, रामसिंह साहू, लखनलाल साहू, कमलेश कंवर,राजेंद्र नाग,आदि शिक्षक साथी बहुत अधिक संख्या में उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button