पंचायत भवन में चोरी,मनरेगा योजना से जुड़ी फ़ाइल सहित अनेक समान उड़ेल गए चोर

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ धमतरी जिले के भखारा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेंचुआ के पंचायत भवन से चोरी होने का बड़ा मामला सामना आया है विदित हो कि चोरी की घटना दिनांक- 22/7/22,दिन – शुक्रवार की मध्य रात्रि में होना बताया जा रहा है पंचायत बाडी के सदस्य गण शाम करीब 6 बजे पंचायत भवन बंद कर अपने अपने घर चले गए थे दिनांक – 23/7/22 को सुबह 8 बजे पंचायत के भृत्य सोमनाथ तारक जब पंचायत भवन की दरवाजा खोलने गया तो देखा की सामने का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था इस घटना की जानकारी सरपंच गेंदा ध्रुव के पति मोहनलाल ध्रुव तथा ग्राम कोटवार पति केश राम को दिया तत्पश्चात सरपंच पति और कोटवार ने पंचायत भवन में संचालित एस.आर.कंपनी की कंप्यूटर सेट,इंडेक्सन,कुलर,साउंड बॉक्स को पंचायत भवन से गायब देखा तब लगा की अज्ञात चोर के द्वारा समान की चोरी कर लिया गया है चोरी की सूचना थाना कुरुद को दी गयी पुलिस मामले को विवेचना में लेकर दिनाँक-27/07/2022 को एफ.आई.आर दर्ज कर अज्ञात चोर के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मनरेगा से संबंधित फाइल गोदरेज का ताला तोड़ाकर चोरी किया गया है उसके साथ-साथ पंचायत भवन की कंप्यूटर सेट,इंडक्शन,कूलर की चोरी हुई है चोरी की घटना के बारे में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगो द्वारा मनरेगा से संबंधित मामले में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी के लिए आवेदन किया है और इस प्रकार उसी फ़ाइल का गायब होना संशय की स्तिथि निर्मित करती है बहरहाल पंचायत प्रतिनिधि द्वारा सूचना के अधिकार की जानकारी से बचने के लिए ऐसा करवाया गया होगा ये कह पाना मुश्किल है