तीसरे दिन भी DA और HRA की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों का हड़ताल रहा जारी,सरकारी कामकाज ठप,जनता परेशान

●युगल किशोर साहू●
भखारा■ छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले भखारा में सभी विभागों के हजारों अधिकारी कर्मचारी अपने दो सूत्री मांग केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता को लेकर तीसरे दिन बुधवार को भी काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे रहे। इसके चलते भखारा के सभी शासकीय कार्यालय व स्कूलों में सन्नाटा पसरा रहा। स्कूल बंद देख बच्चे बिना पढ़ाई किए वापस लौट गए। वहीं अन्य विभागों में भी काम नहीं होने से आम लोगों को निराश होकर सरकार को कोशते हुए लौटना पड़ा। इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मंहगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग किया है।
हड़ताल के तीसरे दिवस कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अमर बलिदानियों को श्रद्घांजलि अर्पित किया गया जिसके बाद जिला सहसंयोजक डी.आर.साहू एवं ब्लॉक संयोजक पुरुषोत्तम निषाद की उपस्थिति में कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर हुंकार भरी। इस अवसर पर जिला सहसंयोजक डी.आर.साहू ने बताया कि सरकार जब से राज्य की सत्ता में आई है तब से लेकर आज तक विभिन्न विभागों में कार्यरत समस्त कर्मचारी-अधिकारी अपनी जायज मांगों को लेकर लगातार राज्य सरकार से मांग करते आ रहे हैं,लेकिन सरकार सभी मांगों पर मौन साधे हुए हैं। जबकि हमारी स्ट्राइक में जाने की कोई मनसा नही था परंतु राज्य सरकार के अड़ियल रवैये के कारण मजबूर हड़ताल करना पड़ रहा है।
महंगाई भत्ता देश के विभिन्न राज्यों में केंद्र सरकार के समकक्ष दिया जा रहा है परन्तु छत्तीसगढ़ में ऐसा सरकार बैठा है जो कर्मचारियों को सिर्फ 23% महंगाई भत्ता दे रहा है जिसके कारण छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को आर्थिक क्षति हो रहा है उसके अलावा गृह भाड़ा भत्ता का भी मांग किया जा रहा है ।
उन्होंने आगे बताया की जब तक राज्य सरकार 34%महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता कर्मचारियों को नहीं देता तब तक हमारा आंदोलन विभिन्न चरणों में जारी रहेगा।
इस अवसर जिला सहसंयोजक दयालु राम साहू,जिला महामंत्री शिव नारायण गजेंद्र,ब्लॉक संयोजक पुरुषोत्तम निषाद,संरक्षक पी आर प्रीतम,गिरवर प्रासाद साहू,बीरेंद्र साहू,चन्द्रिका प्रसाद धनकर,डॉ एस के साहू,कमल नारायण सार्वा,हेमंत साहू,सीता राम साहू,रोमन रात्रे,चिकित्सा विभाग से वेद राम ध्रुव घनश्याम प्रसाद वर्मा,टीकम चन्द साहू,चित्रसेन साहू,आशुतोष कहार,हृदय राम सिन्हा,भोजराज साहू,श्रवण साहू ,जितेंद्र शर्पा,रवींद्र बंदे,मेष कुमार साहू,सुरेन्द चेलक,मिथिलेश पाल,एल.आर.साहू,प्रवीण साहू,मुकेश साहू,अशोक साहू उषा साहू,लोकेश्वरी सोन,रेणुका बारले,संतोषी रात्रे,रेखा साहू,माधुरी डड़सेना,आदि बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।