खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

जनपद पंचायत मगरलोड शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाला के प्रमुख आरोपी पूर्व सी.ई.ओ कमला कांत तिवारी की जमानत याचिका खारिज

जनपद पंचायत मगरलोड में हुआ था 2007 में सैकड़ों शिक्षाकर्मी फर्जीवाड़ा

 

●राजू साहू●

मगरलोड■ विकासखंड मुख्यालय मगरलोड के जनपद पंचायत में 2007 में सैकड़ों फर्जी शिक्षा कर्मी की नियुक्ति किया गया जिसकी प्रमुख आरोपी तत्कालिक सीईओ कमला कांत तिवारी जो वर्तमान में जिला परियोजना अधिकारी दुर्ग में पदस्थ है मगरलोड पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसमें बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता फैजल रिजवी रायपुर और अनिल तिवारी दिल्ली से विशेष न्यायालय एसटी एससी में उपस्थित होकर विद्वान न्यायाधीश के एल चरयानी के समक्ष जमानत याचिका प्रस्तुत किया प्रस्तुत दस्तावेज एवं वकीलों के पक्ष सुनने के पश्चात प्रार्थी आरटीआई कार्यकर्ता कृष्ण कुमार साहू की भी दलील सुनी गई शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक साहिल अली हाशमी ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा जिसके बाद विशेष न्यायालय ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया

जनपद पंचायत मगरलोड 2007 में सैकड़ों फर्जी शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाला में सीईओ के के तिवारी के गिरफ्तारी के बाद चयन एवं छानबीन समिति के कई सदस्य फरार हो गए हैं पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए गुप्त ठिकानों पर दबिश दे रही है इसके पूर्व भी उच्च न्यायालय बिलासपुर में अग्रिम जमानत के लिए लगाया गया था वहां भी खारिज किया जा चुका है

यह बताना जरूरी है की जनपद पंचायत मगरलोड में 2007 फर्जी शिक्षाकर्मी घोटाला भारी पैमाने पर अनियमितता बरती गई थी जिसमें फर्जी तरीके से फर्जी डिग्री, राज्यपाल के फर्जी हस्ताक्षर, फर्जी खेलकूद प्रमाण पत्र, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र, कूट रचना सहित जानबूझकर एवं चयन एवं छानबीन समिति के पदाधिकारियों ने मिलीभगत कर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जिसकी शिकायत सूचना के अधिकार से निकालकर 2011 से कृष्ण कुमार साहू ने लगातार शासन प्रशासन को अवगत कराता रहा लंबे अंतराल के 11 साल जाच चलती रही इसकी जांच सीआईडी रायपुर को सौंपा गया जिसमें 132 पदों पर फर्जी शिक्षाकर्मी की नियुक्ति करना पाया गया जिसमें कूट रचित प्रमाण पत्र ,अमान्य प्रमाण पत्र, एनसीसी स्काउट गाइड प्रमाण पत्र, अमान्य प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र ,अनुभव प्रमाण पत्र ,डीएड प्रमाण पत्रों का उपयोग कर फर्जी तरीके से भर्ती करने का मामला सामने आया

मगरलोड एवं जिला पुलिस द्वारा लगातार फर्जी शिक्षाकर्मी भर्ती करने वाले लोगों की फर्जी शिक्षाकर्मी में कार्यरत लोगों की पतासाजी कर रही है और गिरफ्तार करने के लिए पूरे क्षेत्र में जाल बिछा दिया गया है शीघ्र ही फर्जी शिक्षाकर्मी भर्ती करने वाले चयन एवं छानबीन समिति एवं फर्जी डिग्री प्राप्त कर शिक्षा कर्मी की नौकरी करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button