खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन डीए और एचआरए की मांग को लेकर मा. मुख्यमंत्री एवं विभिन्न सचिवों के नाम तहसीलदार कांकेर को नाराज शिक्षकों का ज्ञापन।

 

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●

कांकेर■ अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन भी बरसते पानी के बीच विकासखंड कांकेर के शिक्षक कर्मचारी सड़क पर उतरने के लिए मजबूर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ एवं नवीन शिक्षक संघ कांकेर के शिक्षक एवं कर्मचारी साथी आज शांतिपूर्ण रैली निकालकर 34% महंगाई एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री, श्रीमान मुख्य सचिव, श्रीमान सचिव वित्त विभाग एवं श्रीमान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के नाम अपनी मांग पत्र का ज्ञापन श्रीमान तहसीलदार कांकेर को सौपा गया । मां शीतला मन्दिर( कलेक्टोरेट रोड)के धरना स्थल मे कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा भाषण के माध्यम से अपनी आवाज छत्तीसगढ़ सरकार को पहुंचाया गया।छत्तीसगढ़ प्रदेश में अधिकारी एवं कर्मचारियों को केंद्र सरकार के द्वारा देय महंगाई भत्ते व सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भत्ता की मांग लंबित है। इसी मांग को लेकर पूरे प्रदेश में शिक्षक एवं कर्मचारी -अधिकारी दिनांक 25/7 /2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। समान भूमिका निष्पक्ष बैनर तले आंदोलनरत शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 34% महंगाई भत्ता के स्थान पर अभी भी राज्य के कर्मचारियों अधिकारी एवं शिक्षकों को केवल 22% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है तथा पेंशनरों को केवल 17% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार व अन्य राज्य सरकारों द्वारा कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों एवं पेंशनरों को 34% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को 12% का महंगाई भत्ता कम प्राप्त हो रहा है तथा गृह भाड़ा भत्ता को अब तक सातवें वेतनमान के अनुसार पुनरीक्षित नहीं किया गया है जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारियों कर्मचारियों एवं शिक्षकों एवं पेंशनरों को प्रतिमाह 4000 से 14000 रुपए तक आर्थिक नुकसान हो रहा है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम प्रेषित मांग पत्र में सभी शिक्षक संगठनों ने मांग की है की देय तिथि से लंबाई महंगाई भत्ता व देय तिथि से सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की समस्त कर्मचारियों को लाभ दिया जाए अन्यथा यह आंदोलन अनिश्चित काल तक मांग पूरा होते तक जारी रहेगा एवं आने वाले दिनों में आंदोलन को उग्र रुप प्रदान की जाएगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।आज की रैली एवं ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में शिक्षक संगठनों के प्रांतीय, जिला विकासखंड, संकुल स्तरीय पदाधिकारी एवं सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी साथी उपस्थित रहे जबकि उपरोक्त संगठनों के बहुत से साथी सुदूर क्षेत्रो से मुख्यालय के शितला मंदिर कलेक्टरेट रोड के समक्ष आंदोलन में डटे हुए हैं। आज के कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन वाजीद खान,प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन हेमेंद्र साहसी,लक्ष्मीकांत साहू,कार्यकारी अध्यक्ष शलेय शिक्षक संघ अमित राठौर,जिला सचिव नंद अटभैया,ब्लाक अध्यक्ष सत्यनारायण नायक,कुमार मंडावी,जिला पदाधिकारी यशवंत जैन,नीलेश श्रीवास्तव,शिवानंद साहसी,ललित साहू,अजीज खान,सुरेश नेताम,भावेंद्र साहू,नीतेश उपाध्याय,ममता ठाकुर,नीलमणि दीक्षित,पूर्णिमा जैन,हेमेश्वरी साहू,त्रिवेणी जैन,संतोषी जैन,

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button