खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
सूरजपुर की सड़के बनी गौशाला हादसे की खतरा बरकरार

●आशीष साहू●
सूरजपुर■ सूरजपुर जिले में गायों को खुला छोड़ दिया गया है,और यह लावारिस गाय सड़कों को ही अपना आशियाना बना लिए है!
आखिर प्रशासन व्यवस्था इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है!
गायों के समूह लगातार सड़कों पर ही सोते हुए दिखाई देते हैं जिससे वाहन चलित लोगों का दुर्घटना होने की खतरा लगातार बनी रहती है!
सूरजपुर में सड़कों पर सोने वाले गायों की वजह से बहुत सारे दुर्घटना देखने को मिलते रहते हैं इस दुर्घटना का शिकार वाहन चलित लोग और गाय दोनों ही होते हैं!
आखिर बेजुबान जानवरों का इसमें क्या कसूर है कसूर इन गायों के मालिक और प्रशासन की है जो इन्हें सड़कों में घूमने के लिए खुला छोड़ दी है !