बरसते पानी में इंकलाब

●स्वप्निल तिवारी●
पिथौरा■ बरसते पानी में इंकलाब।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर जारी प्रदेश व्यापी “कलम रख मशाल उठा” आंदोलन के तहत पिथौरा में धरना प्रदर्शन के दौरान पानी बरसने लगा लेकिन बरसते पानी में भी छाते आदि का इस्तेमाल करते हुए कर्मचारियों ने फेडरेशन के संयोजक उमेश दीक्षित के नेतृत्व में अपना धरना जारी रखा।
विकासखंड के सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी अपने 2 सूत्रीय मांग केंद्र के समान देय तिथि से मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान पर स्वीकृत गृह भाड़ा भत्ता को लेकर जारी हड़ताल दूसरे दिन भी समस्त कार्यालयों पर विरानी छायी रही और राजस्व शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रही। धरना प्रदर्शन को यूके दास छबिराम पटेल सुशील प्रधान मुकेश साहू श्रीमती गुरप्रीत कौर कृष्ण कुमार चौहान श्रीमती सरोज साव दिनेश ठाकुर एमडी प्रधान भीमसेन राजपूत ने संबोधित किया।धरना प्रदर्शन का संचालन सुखचरण चतुर्वेदी एवं आभार प्रदर्शन पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय संयोजक पुनीत सिन्हा ने किया।