खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

गंगरेल बांध की सभी 14 गेट खुले,लोगो के लिए बना आकर्षक का केंद्र

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■ छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी 32.150 टीएमसी क्षमता वाला गंगरेल बांध का सभी 14 गेट कल रविवार को दोपहर 3.15 बजे खोल दिया गया बांध में पानी लबालब हो चुका था व केचमेंट एरिया से पानी की अच्छी आवक लगातार बनी हुई थी जिसके चलते गंगरेल बांध की सभी 14 गेट खोल दिया गया  और सुरक्षा के मद्देनजर महानदी से प्रभावित होने वाले 45 गांवो को हाईअलर्ट कर दिया गया है गंगरेल बांंध की गेट खुलते ही क्षेत्र व आस – पास के लोग मनोरम दृश्य देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button