दन्तेवाड़ा में प्रथम बार नीट परीक्षा का सफल आयोजन।

रायपुर/छत्तीसगढ़
●रिपुदमन सिंह बैस●
ब्यूरो हेड
दन्तेवाड़ा में देश के महा प्रतिष्ठित चिकित्सा महाविद्यालय प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रान्स टेस्ट NEET का आयोजन विगत 17 जुलाई 2022 रविवार को किया गया।
दन्तेवाड़ा जिले में प्रथम बार इसका आयोजन किया गया। इससे पूर्व जिले के इच्छुक अभ्यार्थियों को रायपुर या जगदलपुर जाकर परीक्षा देना होता था। परीक्षा का आयोजन दन्तेवाड़ा के DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुम्हाररास और गीदम में जावंगा के DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में हुआ जिसमें कुल 1200 के लगभग अभ्यार्थियों ने परीक्षा दिया
परीक्षा के सिटी कॉर्डिनेटर प्राचार्य असित बरन बोस ने बताया की दन्तेवाड़ा को यह गौरव प्राप्त होने से हमे गर्व और खुशी की चरम अनुभूति हो रही है। DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल ने जिले को वैभवशाली गौरव दिलवाने के प्रत्येक प्रयास को पूरी ताकत से समर्पित होकर अब तक पूर्ण किया है और यह समर्पण बिना किसी प्रत्याशा के निरंतर जारी रहेगा जो कि हमारा लक्ष्य भी है।
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, मानव संसाधन मंत्रालय शिक्षा विभाग, भारत सरकार के निर्देशक डॉ. विनीत जोशी (IAS) ने विद्यालय और इस परीक्षा को सफल बनाने में सम्पूर्ण जिला प्रशासन को बधाई व धन्यवाद दिया। परीक्षा प्रभारी अंजना सिंह राठौर व सभी शिक्षक साथ मे DAV हितावार व मोखपाल के शिक्षकों का अनुकरणीय योगदान और परिश्रम सार्थक हुआ।