खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरेटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़

BSNL चिरमिरी में RTI ACT 2005 में बरत रही मनमानी,जमकर कर रहे है लोगो की अधिकार का हनन…

आवेदक द्वारा प्रस्तुत आवेदन को फाड़ देने व डराने,धमकाने का मामला आया सामने...

●चीफ एडिटर रिपोर्ट●

MCB●. एमसीबी जिले के चिरमिरी में स्तिथ भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी देने के नाम पर आवेदक को डराने,धमकाने व जानकारी से वंचित करने का दिलचस्प मामला सामने आया है आपको बता दें कि भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड के एस.डी.ओ रामेश्वर प्रसाद तमर द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेने वाले आवेदक को अपने कार्यालय में सूचना का अधिकार अधिनियम लागू नहीं होने का दुहाई देते है जबकि केंद्रीय सूचना आयोग व छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग द्वारा शासन से वित्त पोषित शासकीय एवं गैर शासकीय विभागों में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लागू किया गया है ताकि लोगों को जानने का अधिकार मिल सके किंतु भारतीय दुरसंचार लिमिटेड निगम के एस.डी.ओ रामेश्वर प्रसाद द्वारा आवेदक को सूचना न दिया जाता व प्राप्त आवेदन को फाड़ देते है और आवेदकों के साथ बदतमीजी से पेश आते है विभागीय अधिकारी की लोगो के साथ ऐसा पेश आना कहीं कहीं न बड़ा भ्रष्टाचार होने का दावा मजबूत करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button