होली पर्व को लेकर पिथौरा में शांति समिति की बैठक
होली पर्व को सौहद्रपूर्ण मनाने शांति समिति की बैठक पिथौरा थाना परिसर में अधिकारियों जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों की उपस्तिथि में संपन्न।

●संवाददाता – स्वप्निल तिवारी●
होली पर्व पर राज्य शासन के निर्देशानुसार मुखौटे लगाने व बेचने वालो पर होगी कार्यवाही ।
रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रहेगा प्रतिबंध ।
असामाजिक व हुडदंगाई लोगो पर होगी पुलिस की विशेष नजर।
होली एवं शबे बरात के मद्देनजर की गई बैठक :-
होली एवं शबे बरात को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो इस कारण एसडीओपी पिथौरा प्रेम साहू के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण प्रमुख व्यक्ति एवं इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों मीटिंग बुलाई गई जिसमें प्रमुख रूप से तहसीलदार पिथौरा लीलाधर कंवर निरीक्षण शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव प्रेम सिंन्हा अनूप अग्रवाल कुलवंत सिंह खनूजा हरजिंदर सिंह पप्पू अनंत सिंह वर्मा सहित प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधु उपस्थित रहे जिनसे चर्चा परिचर्चा की गई एवं शांतिपूर्वक होली एवं शबे बरात त्योहार मनाए जाने की अपील की गई।