फाइनल मुकाबले में पटना ने मारी बाजी

●संवाददाता – महेंद्र सिंह मरावी●
रामानुजनगर■ रामानुज नगर विकासखंड के ग्राम पंचायत जगतपुर मे ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कोरिया पटना व पतरापाली के मध्य खेला गया जिसमें पटना की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया निर्धारित 12 ओवर का फाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पटना की टीम ने 140 रनों का लक्ष्य दीया 140 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पतरापाली की पूरी टीम 93 रनों पर ऑल आउट हो गई इस तरह पटना की टीम 47 रनों से विजय रही
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सिंह जिला पंचायत सदस्य कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर यादव राजीव युवा मितान क्लब कोऑर्डिनेटर विशिष्ट अतिथि चंद्र दत्त दुबे सचिव जिला कांग्रेस ललिता बीनकर आईटी सेल सूरजपुर गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ
फाइनल मैच का समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उषा सिंह जिला पंचायत सदस्य सभा को संबोधित करते हुए दोनों टीमों को बधाई दी एवं परमेश्वर यादव के द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया फाइनल मुकाबले की विजेता टीम पटना को 21 हजार एवं ट्रॉफी उपविजेता टीम पतरापाली को 11 हजार एवं ट्रॉफी कार्यक्रम उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों के हाथों से प्रदान किया गया उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा कर्मा दल एवं बच्चियों की सांस्कृतिक दल सताना पुरस्कार दिया गया
फाइनल मुकाबले का आंखों देखा हाल महेंद्र सिंह मरावी एवं सुरेंद्र सिंह के द्वारा किया गया फाइनल मुकाबले में एंपायर दीपक पैकरा वं नरेंद्र मरावी के द्वारा किया गया समापन कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए कर्मा नृत्य एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था दोनों टीमें खेल भावना दिखाते हुए एक दूसरे को बधाई दिया इस दौरान आयोजक अनीता सिंह जगतपुर सरपंच प्रमिला सिंह जनपद सदस्य जय सिंह मदनपुर सरपंच बस रूप सिंह गोटिया पटेल अर्जुन सिंह दीपक बिसेन मुनेश्वर टोपो राजकुमार रोजगार सहायक दिलीप सिंह, राजेंद्र सिंह जय सिंह छत्रपाल सिंह गुलाब सिंह बाबूलाल रामेश्वर एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे