खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
जगदलपुर के अंकित बिस्वास ने मिस्टर इंडिया क्लासिक फिजिक प्रतियोगिता की तैयारी की शुरू
मिस्टर छत्तीसगढ़ फिजिक का खिताब और 75 किलोग्राम श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर किया क्षेत्र का नाम रोशन

●संवाददाता – डमरू कश्यप●
जगदलपुर■ पिछले दिनों दुर्ग जिले के कुम्हारी में आयोजित प्रथम सीएम ट्राॅफी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर छत्तीसगढ़ फिजिक का खिताब और 75 किलोग्राम श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले जगदलपुर के अंकित बिस्वास ने मिस्टर इंडिया क्लासिक फिजिक प्रतियोगिता की तैयारी शुरु कर दी है। मिस्टर छत्तीसगढ़ फिजिक का खिताब प्राप्त करने वाले अंकित क्षेत्र के पहले बाॅडी बिल्डर हैं। शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत अंकित प्रतिदिन सुबह लगभग एक घंटा और शाम को लगभग एक से डेढ़ घंटे वर्कआउट कर अपने शारीरिक सौष्ठव को और अधिक बेहतर बनाने के लिए परिश्रम कर रहे हैं, जिससे 15-16 अप्रैल को उत्तराखंड के नैनीताल में आयोजित मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में इस क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।