खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

मुक्तिमोर्चा व जोगी पार्टी युवा भरत कश्यप के नेतृत्व में गाँव चलों समस्या सूनो अभियान पहुंचा “तोकापाल ब्लाक” के ग्राम कुरेंगा में व सुनी ग्रामीण की विभिन्न समस्या, इनके मांगों को लेकर जिम्मेदारों से होगा सवाल-धनसाय बघेल/लक्की कश्यप

●संवाददाता – डमरू कश्यप●

जगदलपुर/तोकापाल■ चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र स्तर पर लगातार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” के जिलाध्यक्ष एवं मुक्तिमोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने निर्देशन पर क्षेत्र के युवा नेता भरत कश्यप के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा हैं! गांव की समस्या को जिम्मेदारों से सवाल किया जायेगा ,समस्त बस्तर में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के बिना बस्तर में विकास संभव नहीं मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस लगातार ना केवल शहर बल्कि बस्तर के अलग-अलग हिस्सों में व्याप्त समस्या को लेकर संवेदनशील है।हम ना केवल मुद्दे को निदान के लिए सामने ला रहे हैं बल्कि इसके इसे पूरा करने जनहित में संघर्षरत भी हैं इसी कड़ी में तोकापाल में पेयजल, शिक्षा,स्वास्थ्य,सिंचाई, जैसी व्यवस्थाएं पूरी तरह लचरता हैं जब उदासीन जनप्रतिनिधि और प्रशासन तक आम जनता की बात ना पहुंचे तो विकल्प भी कहां रह जाता है? मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत कश्यप ने कहा कि प्रशासन के साथ जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी नींद से जागे और व्याप्त बुनियादी समस्याओं के साथ बस्तर के समस्याओं का निराकरण करें। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों झूठी भाषणों मे व्यस्त! इस दौरान तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष सोनसिंग सेठिया, महामंत्री धनसाय बघेल, लक्की कश्यप,मोहन मौर्य,हेमचंद कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button