आस्था-श्रद्धा एवं उल्लास के साथ कोण्डागांव वार्षिक मेला का हुआ शुभारंभ पारम्परिक रीति-रिवाजों के साथ ग्राम देवी-देवताओं का हुआ समागम

●संवाददाता – निखिल मंडल●
कोण्डागांव■ आस्था-श्रद्धा और उल्लास के साथ संस्कृति एवं परम्परा के मेल-मिलाप सहित कोण्डागांव वार्षिक मेला का शुभारंभ हो गया। मेले में पहले दिन से ही जिले के साथ ही समीपवर्ती बस्तर एवं नारायणपुर जिले के ग्रामीणों और नागरिकों की भारी भीड़ रही। इस मेले में आसपास के ग्रामों से आये ग्रामीणों एवं उनके देवी-देवताओं के हुजूम ने आस्था और लोक संस्कृति के विभिन्न रंगों का प्रदर्शन किया और लोगों के द्वारा भीगे चावल एवं पुष्प-पंखुड़ियों की वर्षा के साथ देवी-देवताओं की आत्मीय अगुवानी की गयी।
मेले में धार्मिक आयोजन के साथ-साथ लोक संस्कृति का अनूठा मेलमिलाप देखने को मिलता है सिरहा-गायता सहित मांझी, ग्राम प्रमुखों द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवानी की गयी।
इस अवसर पर सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, विधायक कोण्डागांव श्री मोहन मरकाम, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री देवचंद मातलाम और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रेमप्रकाश शर्मा तथा अन्य अधिकारियों, नागरिकों एवं ग्रामीणों द्वारा पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ ग्राम देवी-देवताओं की माता गुड़ी स्थल में विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर लोक परंपराओं का निर्वहन किया गया।