श्रेष्ठ बस्तर निर्माण का संकल्प लिए जनता कांग्रेस जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा ने जनता की समस्याओं जनमुद्दों को लेकर भरा हुंकार,सौपा ज्ञापन।
भूपेश सरकार को जगाने और अपने अधिकार लेने आए हैं-श्री अमित जोगी

●संवाददाता – डमरू कश्यप●
बस्तर◆ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एवं जनता कांग्रेस जे जिलाध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर के विकास संदर्भ में आवश्यक अपने समस्त जन मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया । आपको बता दें कि पूर्व कार्यक्रम अनुसार जन मुद्दों को लेकर जनता कांग्रेस मुक्तिमोर्चा सहित भारी संख्या में बस्तर के कोने कोने से आये ग्रामीण ,आम जनता दंतेश्वरी मंदिर के सामने इकट्ठे हुए ।यहाँ उपस्थित जनसमूह मोर्चा एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को श्री जोगी एवं नवनीत चांद सहित अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया। घेराव कार्यक्रम को लेकर स्थानीय दंतेश्वरी मंदिर टाउन क्लब मैदान में अपरान्ह 11 बजे से जनता कांग्रेस ,मुक्तिमोर्चा सहित बस्तर भर से आये ग्रामीणजन के साथ स्थानीय नागरिक इकट्ठा होते रहे दोपहर बीतते तक मैदान में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए सभी ने मंच पर बैठे लोगों को सुना। इस अवसर पर जे पार्टी के उपस्थित अमित जोगी ने कहा कि आप सब भूपेश सरकार को जगाने और अपने विकार लेने आए हैं आप सब का स्वागत है बधाई हो उन्होंने कहा जब भूपेश सरकार ने नन्दराज पर्वत को उद्योगपतियों के हाथ बेचने का निर्णय लिया तब नंदराज पर्वत को बचाने व्हील चेयर श्री अजीत जोगी 400 किलोमीटर आए और सरकार को अपना फैसला वापस देना पड़ा उन्होंने कहा कि जोगी ने नगरनार इस्पात सयंत्र की नींव रखी। अमित जोगी ने सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए बस्तर में आम जनता के मुद्दों को उठाया। वही नवनीत चांद ने मांग पत्र को लहराते हुए कहा कि यह चार्जशीट है उन्होंने यह कहते हुए कार्यक्रम स्थल में उमड़ी भीड़ में जब उत्साह फूंकते हुए कहा कि मेरे साथ कौन कौन जाएगा अधिकार की बात रखने तो उमड़ पड़ी जनता ने भारी उत्साह से उनके हां में हां मिलाया ।टाउन क्लब मैदान से सब अपनी मांगों के साथ कलेक्टर कार्यालय की ऒर निकले और पहुंचकर ज्ञापन स्वरूप अपनी 40 सूत्रीय मांगों को सौपा।