खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

दाम्पत्य जीवन का 19 वां सालगिरह मनाया गया

●जागेश्वर दास महन्त●

नवागढ़● छत्तीसगढ़ अंचल के महानदी के तट पर विराजित माता शबरीनारायण के पावन धरती टेम्पल सिटी शिवरीनारायण पर्यटक स्थल के गणेश लॉज में Highrich On line Netwark marketing meeting के दौरान मुझे हमारे सभी Great Upline & सभी बिजनेश पाटनर के सानिध्य में बहुत ही गौरवान्वित तरीके से अपने दाम्पत्य जीवन का 19 वां सालगिरह (वर्षगाँठ)मनाने का अवसर मिला अपने जीवन साथी के असीम सहयोग से अपने जिंदगी में संघर्ष की है आज मेरे पास जो कुछ भी है सब उनकी की अटूट स्नेह का प्रतिफल है मेरे अर्धाग्नि के सहयोग से हमारे तीन अनमोल रत्न (ANSHU ,अंश ,ANUJ) महन्त की प्राप्ति हुई है यह पल अपने जीवन का एक अनमोल क्षण है जो कि मेरे आराध्य परम पिता परमेश्वर अखिल ब्राम्हण नायक विश्व वंदनीय सद्गुरु कबीर साहब व पूर्वजो असीम कृपा आशीर्वाद से और मेरे आत्मीय स्वजाति बंधुओ ,स्नेहीजनों , सभी बिजनेश पाटनर का भरपूर आशीर्वाद व सहयोग मिला और अपेक्षा करता हूं कि आगे भविष्य में इससे और बड़ा कार्य करने का आशीर्वाद व सहयोग मिलती रहे । इन्ही सब भावनाओं के साथ मेरे सभी अनन्य सहयोगियों का सादर आभार सप्रेम साहेब बन्दगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button