खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत से मिले स्वप्निल

●ब्यूरो चीफ रिपोर्ट●
पिथौरा■ भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा व संगठात्मक विषयों पर चर्चा की। पार्टी के सभी कार्यक्रमों में 100 प्रतिशत युवाओं की भागीदारी निभाने की बात कहते हुवे अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को पार्टी से जोड़ने की बात कही।
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बाला चंद्राकर विकास चंद्राकर अजय नंद महामंत्री दिनेश रुपरेला ब्रह्मानंद पटेल युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयराज पटेल विकास बघेल अमन वर्मा गोविंद साहू अरविंद मिश्रा नारायण तांडी भूपेंद साहू कादर राजपूत मिथलेश साहू सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।