समता साहित्य रत्न से सम्मानित हुए छम्मन दास महंत

●जागेश्वर दास महन्त●
नवागढ़ – छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला में 26 फरवरी 2023 को समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा प्रदेश स्तरीय राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया अकादमी के अध्यक्ष श्री ज्वाला प्रसाद बंजारे जी के नेतृत्व में धमतरी में आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए हुए साहित्यकारों , समाज सेवकों ,जनप्रतिनिधियों जिन्होंने अपने रुचिकर क्षेत्र में विशेष कार्य किए है उन्हें सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री महन्त जी शिक्षा के साथ साहित्य के क्षेत्र में अपना रुचि रखते है। श्री छम्मन महंत प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला खोरसी को उनके साहित्य क्षेत्र में योगदान के लिए *”समता साहित्य रत्न अवार्ड* से सम्मानित किया गया।यह सम्मान उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म श्री 2023 के लिए चयनित श्री डोमार सिंह कुंवर के हाथों प्रदान किया गया।श्री छम्मन महंत वीर रस के कवि हैं उन्होंने देश भक्ति पर अनेक कविताओं की रचनाएं की हैं ।उनके इस प्रतिभा के कारण उन्हें अन्य कई स्थानों से भी सम्मान मिल चुका है। श्री छम्मन महंत के सम्मानित होने पर उनके मित्रजन , परिवार वालों एवम स्वजाति बंधुओं ने बधाइयां व शुभकामनाएं दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए है। छम्मन महंत जी सभी को बधाई व शुभकामनाएं देने वाले आत्मीय जनों का सादर आभार व्यक्त किया है।