ग्राम पंचायत बिछिया टोला के सरपंच,सचिव का कारनामा,सचिव के द्वारा किया गया शौचालय राशि का घोटाला

संपादक – राकेश कुमार
MCB■ एम.सी.बी जिले बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें सरपंच,सचिव के द्वारा शौचालय की राशि लगभग 20 से 22 लाख रुपये की बड़ी राशि घोटाला कर लिया गया है आपको बता दें कि एम.सी.बी जिले के जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बिछिया टोला के सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से शौचालय की राशि का ही घोटाला कर लिया गया है जिसका हितग्राहियों को एहसास भी नहीं हुआ लेकिन जब हितग्राहियों को इस बात का पता चला कि सरपंच सचिव के द्वारा हमारे नाम से शौचालय राशि का आहरण कर लिया गया है तो उन्होंने मीडिया के द्वारा शासन से गुहार लगाई कि हमारे शौचालय की राशि हमें दिलाते हुए दोषी सरपंच सचिव के प्रति उचित कार्यवाही करें। ग्राम पंचायत बिछिया टोला निवासी ने बताया कि सरपंच लखन एवं सचिव गंगाराम के कहने पर हमने शौचालय बनवा लिया क्योंकि सरपंच के द्वारा कहा गया था कि आप अपना शौचालय बनवा लो उसके बाद आपके शौचालय की राशि आपके खाते में आ जाएगी लेकिन अभी तक नहीं आया जब मेरे द्वारा जानकारी ली गई तो हमें पता चला कि शौचालय की राशि लगभग 20 22 लाख रुपए सरपंच सचिव के द्वारा निकाली गई है इस बात को सुनते ही जानता आक्रोश में दिखी वही कलेक्टर के पास जाने का बात बोले ऐसे सचिवों एवं सरपंच को निलंबित कर देना ही सही होगा