खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

झांसी की रानी महिला कलस्टर संगठन केसरपाल में किया गया वार्षिक आमसभा

●संवाददाता – डमरू कश्यप●

बस्तर■  बस्तर विकास खंड के जनपद पंचायत बस्तर के अंतर्गत झांसी की रानी महिला कलस्टर संगठन केशरपाल में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय आजीविका मिशन विहान के तहत कलस्टर संगठन के लेखा-जोखा, बीमा , समुह निर्माण, बैंक लिंकेज, आरएफ , सीआईएफ, ओ एस एफ , एसवीईपी , आदि कार्यों को बताया गाया । और आगामी कार्ययोजना के बारे मे समूहों के महिलाओं से चर्चा किया गया । कार्यकर्त्ता एवं समूह को प्रोत्साहन, और BC सखी के द्वारा बैंकिंग सुविधा , समुह के द्वारा गतिविधि उत्पाद, एवं निर्माण सामग्री का प्रदर्शन कर बिक्री कार्य किया गया।

इस कार्यक्रम में समूहों की महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया । कोरोना काल के बाद लंबे समय से यह आम सभा कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को एक बार एक दुसरे से मिलने अवसर मिला और नई ऊर्जा के साथ पुनः अपने अपने गांव मे जाकर समूह में अच्छे से कार्य करने का अवसर प्रदान कराने की बात कहा गया।
इस अवसर पर कलस्टर, ग्राम संगठन पदाधिकरी जनप्रतिनिधी पंचायत प्रतिनिधि एवं एसी , बीपीएम , पीआरपी, केडर समूह की सभी दीदियों भी उपस्थित थीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button