गरीब परिवार के मकान तोड़ने जाने पर समाज हुआ आक्रोश

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●
धमतरी■ बहुजन समाज पार्टी सतनामी समाज व वार्ड पार्षद गण मंहत घासीदास वार्ड के सतनामी समाज के दयाराम लहरे परिवार को प्रोपर्टी डीलर के इशारे में प्रशासन व्दारा बलपूर्वक मकान तोड़ने जाने को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे,सतनामी समाज जिला अध्यक्ष आर पी संभाकर,पार्षद प्रकाश सिन्हा,संजय डागौर पार्षद, सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर उमा राज को ज्ञापन सौंपा गया पीड़ित परिवार के लोग बताये की सिविल कोर्ट में मामला चल रहा है बिना सूचना नोटिस दिया नजूल विभाग व्दारा साठ गांठ कर मकान तोड़ने का काम किया गया। बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने कहा कि लगातार धमतरी जिले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज को टारगेट में लेकर निशाना बनाया जा रहा है गरीबों के ही मकान को तोड़ने का काम कर रहे हैं जो न्याय संगत नहीं है प्रशासन दयाराम लहरे परिवार को भविष्य में परेशान करते हैं तो पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से दयाराम लहरे परिवार, बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे, सतनामी समाज जिला अध्यक्ष आर पी संभाकर, पार्षद गण प्रकाश सिन्हा, संजय डागौर, कोमल संभाकर विनोद डिडोलकर इतवारी गावस्कर, चन्द्र प्रकाश पाटले, अशोक मेश्राम जितेंद्र पटेल केकचंद बघेल ठाकुर प्रसाद गुप्ता रेवती साहू मानकुंवर साहू श्रीदास मानिकपुरी दीपिका नाग आनंद कंवर, ईश्वर नारंग कल्याण सिंह निर्मलकर,किसन चांद योगेश्वर चौहान रामनाथ अंसारी रामलाल रामटेके, प्रेम लाल कुर्रे, रुपेन्द्र साहु जगेश्वर देवांगन, कुमारी लहरे नीरज बघेल, वर्षा बघेल, उपस्थित थे।