खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
मार्निग इलेवन बनी विजेता

●स्वप्निल तिवारी●
पिथौरा. लखागढ में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में मॉर्निग प्रेक्टिस इलेवन ने लखागढ़ बी को 19 रन से हराकर विजेता बनी।
टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था मार्निग इलेवन के कप्तान रवि अग्रवाल को बेस्ट बालर चुना गया। वही अन्य विजेता खिलाड़ियों को भी अतिथियों द्वारा इनाम व मोमेंटो दिया गया। विजेता टीम को 8 हजार रु व शील्ड उपविजेता टीम को 4 हजार व शील्ड अतिथियों द्वारा दिया गया।