खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

मोबाइल चोर गिरफ्तार पिथौरा पुलिस को मिली सफलता

गिरफ्तार आरोपी से जप्त एच 04नग एण्ड्राईड मोबाइल किमत करीब 80 हजार रुपए

●स्वप्निल तिवारी●

महासमुंद जिले के पिथौरा थाने का है मामला दिनांक 23 जनवरी 2023 को प्रार्थी मुकुंद राम पटेल निवासी कसहीबाहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की रात में कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर प्रार्थी का एवं उसकी पत्नी एवं उसके पुत्र नेतराम पटेल एवं पुत्री ममता पटेल के मोबाइल को चोरी कर लिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में •अपराध क्रमांक 17/23 धारा 457 380 भा द वि• का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 21 फरवरी 2023 को मुखबीर सूचना पर •आरोपी दयाराम ध्रुव पिता मोहन ध्रुव उम्र 23 वर्ष निवासी कसहीबहरा• को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से रेडमी कंपनी का मोबाइल रियल मी कंपनी का मोबाइल सैमसंग कंपनी का मोबाइल .ओप्पो कंपनी का मोबाइल कुल 04 नग जप्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
•यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु)पिथौरा श्री प्रेमसाहु के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक शिवानंद तिवारी आरक्षक उमेश साहू. शैलेश ठाकुर. मिहिर बीसी द्वारा की गई।•

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button