बीजेपी का हल्ला बोल मोर आवास मोर अधिकार की मांग को लेकर नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का निवास किया घेराव

●डमरू कश्यप●
बस्तर■ भारतीय जनता पार्टी का यह घेराव मोर आवास मोर अधिकार के तहत है,बीजेपी का आरोप है कि बस्तर के हितग्राहियों को केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा है, इसी तारतम्य में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ आम जनता को दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी परिपेक्ष में भाजपा ने विधायक निवास के घेराव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मोर आवास मोर अधिकार की मांग को लेकर वंचित हितग्राहियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया नारायणपुर विधायक निवास का घेराव। एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजनाओं से वंचित लोगों के साथ जिले के भानपुरी भाजपा मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में भानपुरी बाजार स्थल से रैली निकालकर नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के निवास कार्यालय को घेराव करने पहुंचे। आपको बता दें कि वही विधायक कार्यालय को पुलिस के द्वारा छावनी में तब्दील में बदल कर दी।
प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में गरीब जनता की आवास के लिए तरस रहे हैं और जनता काफी आक्रोश हैं कांग्रेस सरकार की सवा 4 साल बाद भी आवास नहीं बनी है जिससे छत्तीसगढ़ के जनता तमाम मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, प्रधानमंत्री आवास नहीं बनने के कारण से जनमानस में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है, यह कोई पार्टी की मांग नहीं है यह जनता की मांग के आधार पर भारतीय जनता पार्टी ने यहां आवाज उठा रही है। इसी तारतम्य में विधायक निवास का घेराव किया है हजारों लोगों ने आज भाग लिए हैं कांग्रेस की सरकार मंत्रीयों का आवास 2 सौ करोड़ का बना रही है,गरीबों को कटौती कर रही है सवा 4 साल से एक भी आवास को पूरा नहीं करा पाई है, मकान के लिए पंजीयन करें 2 साल बीत चुके हैं लेकिन अब तक ना उन्हें पैसा मिला है और ना ही उनके घर का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है, ना एक भी आवास की राशि नहीं निकाल पाये हैं,लगभग 12 लाख लोगों के आवास यहां पर बनना है लोग यहां पर अत्यंत दुखी है, उनके व्यवहार से जिस तरह से गरीबों को वेदभाव किया जा रहा है,और दूसरे प्रदेशों में प्रधानमंत्री आवास लगातार बनती जा रही है,वहीं मध्यप्रदेश में भी बनते जा रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में आज गरीबों के साथ अनदेखी हो रहा है , वहीं कांग्रेस कह रही है हम गरीबी हटाएंगे। यहां गरीबों के लिए राशन मिलता है आवास बनता है लेकिन यहां गरीबों का कटौती हो रहा है। घोषणा पत्र में किए गए कई वादों को राज्य सरकार पूरा नहीं कर पाई है प्रदेश की जनता सरकार के झूठे वादों से तंग आ चुकी है प्रदेश के साथ-साथ बस्तर संभाग के भी जनता प्रधानमंत्री आवास योजनाओं से पूरी तरह से वंचित है हजारों हितग्राहियों को मकान के लिए पंजीयन कराने के बावजूद आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है जिस वजह से आम जनता में भी राज्य सरकार के प्रति काफी आक्रोश है।
जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं पूरे प्रदेश में कार्य चल रहा है आने वाले समय में भयंकर बड़ा रूप में कार्य करने वाले हैं कहा।