खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
विकास यात्रा में हुआ भूमिपूजन व लोकार्पण

●रवि चौरसिया●
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा मैं गंज बासौदा ग्यारसपुर की विधायक श्रीमती लीना जैन द्वारा ग्यारसपुर मंडल के ग्रामों वडवा, कंजेला, सियासी, बंजरिया, मैं कन्या पूजन, वृक्षारोपण, स्कूल का निरीक्षण, हितग्राहियों को लाभ पत्र, , कुल राशि 96 लाख रुपए के भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया ग्राम सियासी में अनुसूचित जाति जनजाति के 15 युवा साथियों ने भारतीय जनता पार्टी से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर
बड़ी संख्या में हितग्राही ग्रामवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे