खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
रुमगा में आयोजित शिविर में 108 लोगो का मुफ्त में हुआ आंखो की जांच

●ब्यूरो चीफ रिपोर्ट●
गौरेला पेंड्रा मरवाही■ जिला प्रशासन के सहयोग से आज उप स्वास्थ्य केंद्र रूमगा में आई सी आई सी आई फाउंडेशन और विज़न स्प्रिंग मुम्बई की टीम द्वारा 108 लोगो का मुफ्त में आंखो का जांच किया गया। शिविर में 35 लोगो ने चश्मे का आर्डर भी किया और 40 लोगो ने चश्मा खरीदा। शिविर में आई सी आई सी आई फाउंडेशन जीपीएम के सभी स्टॉफ,एक्युक्टिव ट्रेनी,विविध दलाल,दिनेश जायसवाल,आनंद परस्ते सहित सरपंच सुशीला बाई, सचिव महेंद्र सिंह, एफआरपी वेदवती,नेमवती,विमला एवम सुमन यादव उपस्थित थे।