जिला अस्पताल के निविदा प्रक्रिया में स्थानीय लोगों को शामिल करें – आशीष रात्रे

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●
धमतरी■ बहुजन समाज पार्टी धमतरी द्वारा जिला अस्पताल धमतरी में भोजनशाला,साफ सफाई,सुरक्षा व्यवस्था,कैंटीन का निविदा जुलाई 2021 में की गई थी जो एक वर्ष का था लेकिन समय खत्म होने पर भी निविदा नहीं निकाली गई है। हमारी पार्टी व्दारा पूर्व कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया कि जिला अस्पताल में बाहरी संस्था व समूह को भोजनशाला वह साफ सफाई का टेण्डर दे दिया गया है जिसमें कई प्रकार की शिकायत पाई गई है जिसे पूर्व कलेक्टर महोदय ने संज्ञान में लेते हुए स्थानीय व्यक्ति,फर्म या समूह को ही निविदा प्रक्रिया में भाग लेने की निविदा प्रकाशित करवाया गया परन्तु अस्पताल सलाहकार लेखापाल की भूमिका संदिग्ध लगी व उन्होंने निविदा फार्म ही बिकने नहीं दिया व निविदा प्रक्रिया निरस्त हो गया बताया गया। जबकि निरस्तीकरण का प्रकाशन भी समाचार पत्रों में नहीं किया गया।उसी समय संयोगवश पूर्व कलेक्टर का अन्य स्थान पर स्थानांतरण हो गया जबकि पूर्व में शिकायत हुआ था जिसमें प्रमुख बिंदु ।
भर्ती मरीजों को प्रदाय भोजन दूषित पाया जाना व दाल में छिपकली मिलना,भोजन शाला के कर्मचारी व्दारा भर्ती मरीज के परिजन की मोटरसाइकिल चोरी करना थाने में अंदर होने पर अस्पताल सलाहकार व्दारा छुड़ाए जाना,उसी कर्मचारी व्दारा अस्पताल कर्मचारी के भर्ती महिला रिश्तेदार से छेड़छाड़ पाया जाना । मरीजों को सही मात्रा में भोजन नहीं देना व उनके परिजनों को अलग से पैसा लेकर भोजन बेचना। भोजन शाला के कर्मचारी शराब अन्य नशा कर भोजन वितरण करना पाया जाना व मरीजों से बदतमीजी करना। अस्पताल सलाहकार व्दारा भोजन शाला में शाम को मुर्गा व शराब की पार्टी करना।साफ सफाई के नाम पर सिर्फ झाड़ू व पोंछा लगाना टायलेट की सफाई सप्ताह में सिर्फ एक बार होना। भर्ती मरीजों के परिजनों को सफाई नहीं होने के कारण नित्य कर्म व नहाने के लिए बाहर भटकाना इतनी शिकायत होने पर भी जो भोजन शाला की संचालन कर रही है व सफाई व्यवस्था का टेण्डर लिया है उनका टेंडर लेने के बाद एक बार फिर शिकायत का निराकरण के लिए अस्पताल में नहीं आना सिर्फ अस्पताल सलाहकार व लेखापाल ही इनका संचालन करते हैं अभी तक भोजन शाला के संचालिका समूह की अध्यक्ष न कोई भी सदस्य यहां नहीं आते हैं पूरा काम कर्मचारियों के भरोसे है व उनका संचालन अस्पताल सलाहकार व लेखापाल व्दारा किया जाता है हमने पूर्व कलेक्टर को शिकायत किया था तब स्थानीय स्तर पर ही निविदा निकाली गई थी जबकि अस्पताल सलाहकार व लेखापाल व्दारा षड़यंत्र पूर्वक निविदा निरस्त करवा दिया गया वो स्थानीय शब्दों को हटवाया दिया गया बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने कलेक्टर महोदय से मांग की जिला अस्पताल निविदा जल्द से जल्द निकलवाया जाये वह स्थानीय फर्म समूह संस्था को ही निविदा प्रक्रिया में भाग लेने दिया जाये और अनुभव के आधार पर काम दिया जाये अन्यथा मरीजों के हित को देखते हुए हमारी पार्टी व्दारा उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जायेगा चूंकि धमतरी जिला के मगरलोड ब्लाक,कुरूद,नगरी में सिर्फ स्थानीय लोगों को कार्यसंचालित करने के लिए निविदा दी गई है वह अस्पताल सलाहकार व लेखापाल को निविदा प्रक्रिया से अलग रखा जाये । ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे जिला महासचिव अशोक मेश्राम जितेंद्र पटेल,रेवती साहू शहर उपाध्यक्ष,दीपिका नाग मौजूद थे