खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
महाशिरात्रि महोत्सव संपन्न

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●
छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं को संरक्षण एवं संवर्धन करने हेतु संकल्पित संस्था चित्रोत्पला लोक कला परिषद द्वारा संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से गत 18,19 फरवरी को ग्राम झीट (पाटन) में महाशिवरात्रि उत्सव 2023 का आयोजन किया गया जिसमें भजन,फाग,लोकगीत,रामायण एवम पंडवानी विधा के लगभग सौ कलाकारों ने हिस्सा लिया परिषद द्वारा लोक कला में योगदान के लिए लोककलाकारों तथा सामाजिक राजनैतिक क्षेत्रों में काम करने वाले चालीस लोगो को सम्मानित किया गया