खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

श्री श्याम जी का फाल्गुन महोत्सव 20व21 फरवरी को

●स्वप्निल तिवारी●

पिथौरा नगर■ हर वर्ष की भांति इस वर्ष श्री श्याम सेवा समिति के द्वारा फाल्गुन महोत्सव का आयोजन बहुत ही जोरदार तरीके से मनाने का निश्चय किया गया है। विगत माह भर से चल रही श्याम सेवा समिति की बैठक में सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष फुलेरिया दूज को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। तिथि निश्चित होने के बाद सारे श्याम समिति के सदस्य जोर शोर से तैयारी में जुट गए हैं। विदित हो कि इस वर्ष समिति के द्वारा लगातार आठवें वर्ष में फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष श्री गोविंद ज्वेलर्स के प्लाट जो कि किसान राईस मिल के सामने बया रोड में स्थित है में फाल्गुन महोत्सव आयोजन का निर्णय लिया गया है ।दिनांक 20.2. 2023 से निशान यात्रा मंदिर चौक स्थित हनुमान मंदिर से शुभ आरंभ होकर बाबा के दरबार बया रोड स्थित किसान राईस मिल के सामने में बाबा के दरबार में संपन्न होगी। इसके पश्चात दिनांक 21.2. 2023 को फाल्गुन महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम का आगाज होगा। जिसमें बाहर से आए भजन गायक श्याम प्रेमी श्री नंदू सांवरिया जी, रायपुर से भजन प्रवाहक श्याम भक्त विनय अग्रवाल, रायपुर से एवं सुरेश राजस्थानी रायपुर से, खगेश भाई सराईपाली तथा स्थानी भजन गायकों द्वारा बाबा को रिझाएगें। इस दौरान बाबा की अखंड ज्योत के साथ ही बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद एवम सवामणी का भोग भी लगया जाएगा। नगर के श्याम प्रेमियों को ज्योत लेने के लिए समिति के सदस्यों द्वारा असुविधा ना हो इसलिए अलग से व्यवस्था बनाई जाएगी तथा भजन स्रोताओं के लिए सहज व्यवस्था समिति के द्वारा की जाती है। विदित हो कि 1माह से समिति के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। एवं प्रचार-प्रसार के लिए अपना जी जान लगा रहे हैं समिति ने अंचल के सभी श्याम प्रेमियों से निवेदन किया है कि इस शुभ अवसर पर आकर बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें। इस दौरान उत्सव में इत्र वर्षा व फूलों की होली विशेष आकर्षण होंगें।उक्त जानकारी समिति के सदस्यों के द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button