भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा बच्चों को किया गया जूते मोजे एवं मिठाई का वितरण… समाजसेवी कार्यों के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एफसी ने बनाई अपनी अलग पहचान…

●प्रमोद तिवारी●
एम.सी.बी■ छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला एम.सी.बी. एवं कोरिया के भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सदस्यों द्वारा शासकीय स्कूल मेन्ड्राडोल में महर्षि दयानंद जी के जयंती पर बच्चों को जुते एवं मोजे के साथ ही साथ फल मीठा वितरण का कार्यक्रम का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा किया गया था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश से ले कर देश भर में अपनी नींव को मजबूत करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ आगे बढ़ रहा है, पत्रकारों का एक ऐसा संघ जहां पत्रकारों द्वारा समाजसेवा एवं समाज हित जैसी भावनाएं ले कर समाज सेवा के कई कार्य किए जा रहे हैं, कुछ इसी तरह आज के दिन बच्चों को किसी तरह प्रोत्साहित करते हुए उनके ज़िंदगी की कुछ तकलीफों को दूर करने की कोशिशें संघ द्वारा की गई, जिसमें बच्चों के नंगे पांव की तकलीफ़ों को देख कर कुछ हफ्तों पहले ही उनके पैरों के माप लिए गए, एवं इसकी तैयारी भी संघ के जिलाध्यक्षों एवं मुख्य सदस्यों द्वारा पहले से ही शुरू की दी गई थी। वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा बच्चों को जूते मोजे फल चॉकलेट मिठाई जब बांटे गए, उनके मुरझाए चेहरों पर जैसे खुशियों की लहर दौड़ गई, जिसकी प्रशंसा वहां प्रधानपाठक एवं शिक्षकों के साथ समस्त लोगों ने की, इस तरह के समाजसेवी कार्य के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ हमेशा तत्पर रहेगा और समाजसेवी के रूप में अक्सर काम करते रहेगा, इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद, प्रदेश महासचिव, प्रदेश महामंत्री, वरिष्ठ पत्रकारों में कमलेश शर्मा जी एवं अजित पाटकर जी, दोनों जिला के जिलाध्यक्ष, एवं संघ के समस्त सदस्य।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय जी के निर्देशानुसार एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद जी के मार्गदर्शन में, संघ के सदस्यों के समर्थन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया, जहां गरीब बच्चों को जूता मोजा, चॉकलेट एवं मिठाई दे कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और सामाजिक कार्य के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।