खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरीत में बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

●जागेश्वर दास महन्त●

नवागढ़ ◆ नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के समीप किरीतेश्वर महादेव की नगरी किरीत में आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरीत में बच्चों द्वारा वार्षिकोत्सव एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय दिनेश शर्मा (प्रदेश समन्वयक राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन छत्तीसगढ़) व ग्राम पंचायत किरीत सरपंच सम्माननीया नंदेश्वरी/ संतोष साहू  एवम विद्यालय परिवार के सभी पदाधिकारी गण व विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका की गरिमामयी उपस्थित में मां सरस्वती की चलचित्र की पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मख्य अथिति अपने उदबोधन में कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थी जीवन का एक अध्याय है यह मंच माध्य्म से बच्चों को अपना प्रतिभा को निखार ,और अपने कला प्रदर्शित करने का उसे सौभग्य मिलता है ।और बच्चों को अपने जीवन कुछ कर गुजरने की साहस व प्रेरणा मिलती है। इस वर्ष वार्षिकोत्सव में विद्यालय के बच्चों द्वारा विविध प्रकार से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी, बच्चो के इस कार्यक्रम को देखने विद्यालय परिवार ,के ही नही आसपास के काफी लोग आये थे।और उपस्थित लोग देर रात तक कार्यक्रम का आनन्द उठाते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे इसीप्रकार कार्यक्रम का समापन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button