खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

भक्त गुहा निषाद जी से प्रेरणा लेकर आने वाले पीढिय़ों को उनके गौरवगाथा बताने की आवश्यकता है :- रंजना साहू

पंचगईया निषाद समाज परिक्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन ग्राम अरौद (ली) में हुआ संपन्न विधायक रंजना साहू ने समाज को दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ाने का किया आह्वान

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■ पंचगईया निषाद समाज परिक्षेत्र जंवरगांव (खरेंगा) के द्वारा भक्त गुहा निषाद जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन का आयोजन ग्राम अरौद (ली) में समस्त समाजिक पदाधिकारियों एवं सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जयंती को मनाई गई। वार्षिक सम्मेलन के माध्यम से सामाजिक प्रकरणों पर विचार विमर्श एवं आय-व्यय का लेखा-जोखा सामाजिक पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया, उसके साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य रूप से उपस्थित रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू राम निषाद अध्यक्ष पंचगईया निषाद समाज जवरगांव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि उमेश उपस्थित रहे। विधायक ने सर्वप्रथम भक्त गुहा निषाद भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना की एवं समस्त सामाजिक बंधुओं को भक्त गुहा निषाद की जयंती की शुभकामनाएं दिए। विधायक ने कहा कि भगवान श्री राम के प्रिय सखा गुहा निषाद राज जी थे, जिसके कारण आज निषाद समाज भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं, हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा लेना चाहिए और आने वाले पीढिय़ों को उनके गौरवगाथा बताना चाहिए ताकि पुरातन संस्कृति की रक्षा की जा सके, और हमारी आने वाली पीढ़ी हमारी सभ्यता और संस्कृति को जान सके। सामाजिक समरसता बढाने पर जोर देते हुए श्रीमती साहू ने कहा कि सामाजिक, एकता, भाईचारे, सदभावना के साथ साथ शिक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान सभी दें तभी यह आयोजन सफल होगा। राजू राम निषाद ने समाज की नियमावली को बताते हुए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किए। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि समाज के सभी पहलुओं पर एक साथ मिलकर चर्चा करने से विभिन्न नीतियों पर सार्थक प्रयास से सफल हो जाता है समाज में एकता बनाए रखना अति आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य रूप से लीलेश्वरी तोमेश्वर सिन्हा सरपंच, लीलाराम निषाद अध्यक्ष अंगारमोती रुद्रेश्वर परिक्षेत्र धमतरी, ब्रह्मानंद सिन्हा,उमेंद्र सिन्हा, अनिश देवांगन, तामेश्वर निषाद, नरेश निषाद, रेवाराम निषाद, चित्रसेन निषाद, के साथ-साथ परसुली दर्री, खरेगा, जवरगांव, अरौद के समस्त निषाद सामाजिक पदाधिकारी एवं निषाद समाज के सामाजिक मातृशक्ति माताएं एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button