खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

विधायक की अनुशंसा से डाही से डांडेसरा मार्ग में बनेगा 603 लाख रुपए का उच्चस्तरीय पुल

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■ धमतरी के डाही से कुरूद नेशनल हाईवे जुड़ने के मार्ग पर बरसात के दिनों में डाही डांडेसरा मार्ग के मध्य पुल नीचे होने के कारण पुल के ऊपर हिस्से में पानी चलने से आवागमन प्रभावित होता है, एवं आसपास के कृषकों को कृषि कार्य करने के साथ-साथ आने जाने वाले राहगीरों को लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है, किंतु उक्त मार्ग में पुल निर्माण कराने की मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा लगातार की जा रही थी, क्षेत्र की जन समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक रंजना साहू ने बजट 2022-23 में शामिल कराई थी, जिसके बाद लगातार प्रयास करते हुए विधायक की अनुशंसा से उक्त डाही डांडेसरा मार्ग के मध्य उच्चस्तरीय पुलिया निर्माण हेतु 603.05 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें अब पुलिया निर्माण हो जाने से आने जाने वाले राहगीरों एवं कृषकों को सुविधाएं मिलेंगी। पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिलने पर समस्त क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किए हैं।आभार व्यक्त करने वालों में आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदू, महामंत्री अमर राव, महामंत्री कीर्तन मिनपाल, मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, उपाध्यक्ष गौकरण साहू, महेंद्र पटेल, रामकुमार पटेल, ढेलू राम सिन्हा, थानू साहू, गैंदलाल सिन्हा, महेंद्र कुमार पटेल नारायण, ललित सिन्हा, मिथिलेश ठाकुर, लेख राम सिन्हा, मनोहर पटेल, डोमार ठाकुर, पुरानिक साहू, रामेश्वर सिंग, जगदीश पटेल, नीरसिंह डाहरे, गजानन कारले, रमेश पटेल, एस कुमार, विशेश्वर पटेल, लकेश्वर कारले, दिलीप पटेल, दिलेश्वर पटेल, ललित खरे एवं आसपास के समस्त क्षेत्रवासियों ने किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button