खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

●डमरू कश्यप●

भानपुरी। एफ/188 बटालियन सीआरपीएफ पुसपाल घाट,बस्तर द्वारा दिनॉक-11/02/2023 से 13/02/2023 तक अपने परिचालनिक क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती एवं नक्सल ग्रस्त क्षेत्र में भावेश चौधरी कमाण्डेंट-188 बटालियन केरिपुबल के निर्देशन में तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच काटाबॉस सीएएफ एवं सीआरपीएफ पुसपाल घाट, के बीच खेला गया जिसमें काटाबॉस सीएएफ की टीम बिजेता रही । प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम को श्री भवेश चौधरी कमाण्डेंट – 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा ट्राफी व 10,000 रु नकद व उपविजेता टीम को ट्राफी व 5,000 रु तथा मैन ऑफ दी सीरीज 1,000 रु वेस्ट बालर व वेस्ट वेट्स मैन को 500 रू पारीतोसिक देकर सम्मानित किया किया गया ।
प्रतियोगिता के समापन के बाद भावेश चौधरी कमाण्डेंट-188 बटालियन, ने भाषण के दौरान उपस्थित बन्नाराम (सहा०कमा० ) एफ / 188 बटालियन, राकेश सिंह राठौर (टीआई) घोटिया एफ / 188 बटा० के अधिनस्स्थ अधिकारी गण, जवानो के साथ-साथ परोदा, पुसपाल, रतेंगा व ककनार के सरपंच, अन्य गणमान्य लोग एवं सैकड़ो ग्रामीण एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई दी। और क्रिकेट किट इत्यादि खेल की सामग्री देने का भी आश्वासन दिया । प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर भावेश चौधरी कमाण्डेंट–188 बटालियन, द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे एवं अन्य कलाकारो को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जिससे नवयुवक व ग्रामीण अत्यन्त प्रसन्न थे । ग्रामीणो द्वारा सी.आर.पी.एफ के इस कार्य की सराहना की है। इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीणो और सुरक्षा बलो के बीच मधुर संबंधो को बढ़ावा मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button