मानिकपुरी पनिका समाज (कबीर पंथी )का सामूहिक मिलन समारोह

●जागेश्वर दास महन्त●
जांजगीर चाँपा■ जिला मुख्यालय B T I (बी टी आई) चौक में स्थित स्व. बिसाहू दास महन्त बालो उद्यान में कबीर पंथी मानिकपुरी पनिका समाज का युवाओ द्वारा सामूहिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आस पास के साथ अन्य जिलों से स्वजाति बंधुओ ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित संत,महन्त,अमिनमता,युवक युवतियों द्वारा सद्गुरुकबीर साहेब के चलचित्र ने दीप प्रज्ज्वलित सद्गुरु की आरती, स्तुति मंगल कर किया , यह कार्यक्रम जिले का पहला कार्यक्रम है इस कार्यक्रम में आस पास के संत ,महन्त ,विद्वान ,गुरुजन, अमिनमता ,युवक एवं युवतियों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया है कार्यक्रम के उदबोधन में संत महन्तो के मधुर वचनों से सद्गुरु कबीर साहेब के वाणी वचनों का रसपान करने का सौभाग्य मिला साथ ही साथ अमिनमताओ हमारे नारी शक्तियों को कार्यक्रम में शामिल होकर मंच साझा कर अपने विचार को समाज के बीच रखने का मौका मिला इसीप्रकार उपस्थित समाज के सभी लोगों द्वारा संकल्पित होकर समाज मे फैले विभिन्न विकारो को निकाल फेकने का आव्हान कर समाज को संगठित करते हुए *एक समाज, एक विधान* का नारा देते हुए एक ऊँचे शिखर तक ले जाना है । साथ ही समाज के युवा साथियों द्वारा इसप्रकार के कार्यक्रम कर समाज को एकसूत्र में पिरोने का काम किया है ,इस कार्यक्रम के होने से क्षेत्र नही बल्कि पूरे प्रेदश के स्वजातीय बन्धुओं आनन्द व गौरवान्वित महसूस कर रहे है।