खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

पूर्णरूप से होगा फिजूलखर्ची पर प्रतिबंध – धाकड़ समाज

●डमरू कश्यप●

बस्तर■  जिले के बस्तर ब्लाक के ग्राम खोरखोसा में धाकड़ समाज का क्षेत्रीय बैठक संभागीय सचिव सुरेंद्र सिंह ठाकुर के अध्यक्षता में किया गया जिसमें क्षेत्र के पदाधिकारियों की नव नियुक्ति जिला धाकड़ समाज के उच्च पदाधिकारियों के द्वारा की गई।
बैठक मातामंदिर प्रांगण में रखी गई जिसकी शुरुआत माता हिंगलाजिन और मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
धाकड़ समाज जिला बस्तर निरंतर अपने अपने क्षेत्र में बैठक का आयोजन कर रहा है जिनका मुख्य उद्देश्य है समाज के संगठन को मजबूत करना रीति नीतियों का कड़ाई से पालन करना समाज में हो रहे शादी विवाह में फिजूल खर्च को रोकना दहेज प्रथा जैसे कुरीति को दूर करना शादी में कपड़ा बांटने को लेकर प्रतिबंधित करना मृत्यु संस्कार में सादा भोजन करवाना नशा मुक्त समाज का निर्माण करना यह प्रयास निरंतर चल रहा है। खोरखोसा क्षेत्र में भारी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया और अपना विचार प्रकट किया जो कि काफी सराहनीय रहा।

संभागीय सचिव सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा की हमारे संगठन को मजबूत करने और समाज को सुधारने हेतु क्षेत्रों का निरंतर निरीक्षण करना चाहिए ग्राम बैठक कर क्षेत्र में सूचित करना चाहिए क्षेत्र के सदस्य जिला में सूचित करेंगे जिसके ऊपर संभाग कार्यवाही करेगा।

समाज सुधारक बनना है तो अपनी क्षमता को पहचानों जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर-

हमारे समाज में ऐसे बहुत से बुद्धिजीवी लोग है जिनकी समाज को अति आवश्यकता है किंतु सामाजिक कार्य में भाग लेना नहीं चाहते घर से ही नीति नियम चलाना चाहते हैं ऐसे लोगों को समाज बैठक में आना चाहिए और अपनी क्षमता को समाज हित में विकसित करना चाहिए हमारा समाज शिक्षा में पिछड़ रहा है रोजगार में पिछड़ रहा है समाज के युवा 12वीं पास होने के पश्चात पढ़ाई छोड़ देते हैं फिर रोजगार नहीं मिलने की वजह से नशे की ओर अग्रसर हो जाते हैं नशा नाश की प्रवृत्ति है जिससे किसी का भला नहीं हुआ है ऐसे युवाओं को परिवारों को भी सुधार करने की आवश्यकता है।

महिला ग्राम प्रमुख चपका ललिता ठाकुर का कहना है कि जब तक महिलाएं आगे आकर नशा के प्रति ठोस कदम न उठाये तब तक यह चलता रहेगा हमें आगे आकर नशा पर प्रतिबंध लगाना होगा नशा मुक्ति आंदोलन करना होगा तभी समाज में नशा बंद हो सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष तुलाराम ठाकुर, पूरन ठाकुर, राजू सिंह ठाकुर ,लक्ष्मण ठाकुर,शंकर ठाकुर,उद्धव ठाकुर, जयकुमार ठाकुर देवी सिंह ठाकुर,लंबोदर ठाकुर,सुरेंद्र ठाकुर,प्रेमसागर ठाकुर,कृष्णा ठाकुर,टी आर ठाकुर,हेमकुमार,खेमसिंह ठाकुर, एवं समाज की सैकड़ो महिला सदस्य उपस्थित रहे।

क्षेत्र ने गठन किया नवीन ग्राम प्रमुख :-

खोरखोसा क्षेत्र में नवीन पदाधिकारियों का गठन किया गया जिसमें निम्न को दायित्व सौंपा गया

चैनसिंह चंदेल जिला सदस्य इच्छापुर
बुटूसिंह ठाकुर क्षेत्राध्यक्ष खोरखोसा
तुलसी ठाकुर उपाध्यक्ष मालीगुडा
खेमसिंह ठाकुर सचिव खूंटीगुड़ा
बलराम ठाकुर सह सचिव मावलीगुड़ा
भवानी सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष नयागुड़ा

ग्राम प्रमुख :-

भारत सिंह,कपिलसिंह खोरखोसा
बलीसिंह छेड़ूसिंह चपका,
पीलासिंह ठाकुर,शिव ठाकुर मावलीगुड़ा,
लक्ष्मीनाथ,चुमनसिंह इच्छापुर
संपतसिंह ठाकुर, रूपसिंह रेटावण्ड
कुलधर ठाकुर,सोनू ठाकुर उमरगांव
मानसिंह,तालूर

महिला ग्राम प्रमुख :-
ललिता ठाकुर, कमीतला ठाकुर, लताठाकुर, वेदवती सोमेश्वरी हेमवती मीना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button