बसपा ने अंबेडकर चौक स्थित सिग्नल में दुर्गा मंदिर के पास यातायात सिपाही तैनाती की किये मांग

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे ने पुलिस अधीक्षक धमतरी से शहर के अंबेडकर चौक सिग्नल पर दुर्गा मंदिर के पास यातायात सिपाही तैनात करने की मांग की गई है बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि जब रुद्री रोड़ की तरफ से आने वालों के लिए सिग्नल ग्रीन होता है तब जगदलपुर रोड़ की तरफ से आने वाले रेड सिग्नल होने के वावजूद बांयी ओर से तीव्र गति से सीधे निकलते जाते हैं जिसकी वजह से कभी भी गम्भीर दुर्घटना घटित हो सकती है।आये दिन इस बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित होती रहती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे,आर पी संभाकर,अशोक मेश्राम,जितेंद्र पटेल योगेश्वर चौहान रेवती साहू शहर अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद गुप्ता ईश्वरीय यादव रुपेन्द्र साहु जगेश्वर देवांगन सेवंती साहू,मानकुंवर साहू लालचंद पटेल,दीपिका नाग हन्नु ताड़ी मौजूद थे