खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
साहू परिवार में श्रीमद भागवत कथा अपने पूर्वजों के स्मृति में

●जागेश्वर दास महन्त●
जांजगीर/नवागढ़● नवागढ़ ब्लाक मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत ठाकुरदिया में साहू परिवार के द्वारा अपने पूर्वजो *स्व.छेदु राम साहू ,स्व. जमुना देवी साहू,स्व. श्याम बाई साहू के स्मृति* में श्रीमद कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा वाचन के लिए वृन्दावन से पधारे *परम् पूज्या प्रतिभा जी* द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है भगवताचार्य जी द्वारा कल व्यास पीठ से *भगवान श्रीराम चन्द्र जी ,एवम श्रीकृष्ण जी* का जन्मोत्सव की कथा का रसपान कराया गया , रामलला व कृष्णलला जी का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया, इस कथा को श्रवण करने आस पास के लोग हजारों की संख्या में सपरिवार पहुँचकर कथा का रसपान किया