छत्तीसगढ़ की खबरे

आम आदमी पार्टी संगठन की ढांचा बैठक तोकापाल में संम्पन्न हुई

●डमरू कश्यप●

जगदलपुर● बस्तर जिले के चित्रकूट विधानसभा में दिनांक 07.02.2023 को ग्राम पंचायत तोकापाल प्रांगण में आम आदमी पार्टी संगठन ढांचा ब्लाक अध्यक्षों एवं सेक्टर अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर एक विशेष समीक्षा बैठक जिला सचिव बस्तर के जगमोहन बघेल के नेतृत्व में आयोजन किया गया।

जिसमें आम आदमी पार्टी संगठन ढांचा को एक मजबूत बनाने के लिये बस्तर जिले के हर ब्लाक स्तर में अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्षों की नियुक्ति किया गया।

वहीं बस्तर के ग्राम पंचायत झारतराई से शिबो कश्यप की 20 वर्षों से राजनीति व समाज से जुड़े हुये कार्य को देखते हुये बस्तर ब्लाक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। इस नियुक्त को लेकर श्री कश्यप ने कहा पार्टी ने मुझे इस काबिल समझकर मुझे बस्तर ब्लाक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है जिससे निष्ठापूर्वक पार्टी के दिशानिर्देश को पालन करते हुए एक सशक्त सेना बनाऊंगा और आने वाले चुनाव की रणनीति तैयार करते हुये चुनाव की रणभूमि में उतार कर जोश जुनून निष्ठापूर्वक से पार्टी के कार्य करने की संकल्प लेता हूँ और विजय हासिल अवश्य होगी।

जिला सचिव जगमोहन बघेल ने कहा कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है 2023 में एक मिसन‌ के तौर पर आप लोगों को अपने अपने ब्लाक, सेक्टर अध्यक्षों को गांव-गांव जाकर बैठक, जन संपर्क कर मजबूती ‌करना होगा और ‌उसके उपरान्त ग्राम पंचायत ,बुथ स्तर पर काम करने ‌की ज़रूरत है।
इस अवसर में उपस्थित जगमोहन बघेल
जिला सचिव बस्तर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन हुई और बड़ी संख्याओं ब्लॉक अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button