खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

“कहानी उत्सव”शासकीय प्राथमिक शाला खोरसी में हुआ आयोजित

●जागेश्वर दास महन्त●

जांजगीर/पामगढ़■  पामगढ़ मुख्याल से लगभग 15 किलोमीटर दूर शासकीय प्राथमिक शाला खोरसी के प्रधान पाठक श्री छम्मन दास महन्त व विद्यालय के समस्त शिक्षक /शिक्षिका के सहयोग से विद्यालय परिसर में कहानी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें गांव के बड़े बुजुर्ग महिला व पुरुष को विशेष कर आमंत्रण किया गया ,इस उत्सव में हमारी पुरानी संस्कृति व सभ्यता समाहित है यह कहानी ,चुटकुला ,जनउला पारम्परिक गीत, सुआ ,भोजली,कर्मा ,तमुरा ,बाँस गीत जैसी कहानी कुछ समय पहले हम अपने दादा दादी नाना नानी व बड़े बुजुर्गों से सुना करते थे मगर आज के बच्चे इन सभी चीजों से दूर होते जा रहे है वर्तमान समय मे बच्चे केवल पुस्तक व मोबाइल से कार्टून ,छोटा भीम ,जंगल बुक ,वीडियो गैम जैसे चीजो से मस्त व व्यस्त रहते है ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान पाठक महन्त जी ने उपस्थित लोगो से अपील की । अपने बच्चों को घर मे पढ़ाई के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गीत कहानी को भी सीखये ।ताकि बच्चे अपने संस्कृति , संस्कर व सभ्यता को अच्छे से समझ सके । जिससे बच्चों के साथ सरल व सहज भाषा मे बात चीत करने से बच्चों का कल्पना शक्ति व बौधिक विकास होगा । आपसभी अपने बच्चों को छत्तीसगढ़ी भाषा मे प्रचलित कहानी को गाये व बच्चों को भी सीखये जिससे हमारी संस्कृति लुप्त न हो। क्षेत्र का यह एक अनोखा कार्यक्रम है जिसका उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की और कार्यक्रम का आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button