खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
जंगली हाथी के दल से क्षेत्र में दहशत

●जागेश्वर दास महन्त●
नवागढ़■ नवागढ़ ब्लाक मुख्यालय के समीप पेंड्री धराशिव के पास हसदो नदी का लिया गया तस्वीर है लोगो द्वारा बताया जारहा है यह हाथी का दल रायगढ़ क्षेत्र से आया हुआ है जैजैपुर विकासखंड में कल एक बच्चे को कुचल दिया है जिसका सूचना वन विभाग व पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को दिया गया है वह विभाग व पुलिस विभाग के संयुक्त टीम पहुचकर कमान संभाल लिया है लोगों के सुरक्षा को लेकर अधिकारी एलर्ट है हाथी के दल को अपने निगरानी में लेकर लोगो को एलर्ट कर पीछा करते हुए सलखन,पनगाव, कुथुर होते हुए आगे जंगल की ओर ले जाया रहा है ।