मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला अनूपपुर की बैठक हुई संपन्न,12 फरवरी को होगा धरना और ज्ञापन

●कृष्ण कुमार सोंधिया●
अनूपपुर■ मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला अनूपपुर की आवश्यक बैठक उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी में जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार पाण्डेय जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा निर्धारित 3 सूत्रीय मांग को लेकर 12 फरवरी को जिला स्तर पर धरना देकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौंपा जाएगा। उसकी पूरी रूपरेखा तैयार की गई सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के कोने कोने से अधिक से अधिक शिक्षक साथी सम्मिलित होकर धरना को सफल बनायेगें। धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम सहायक आयुक्त जन जातीय विभाग अनूपपुर कार्यालय के समीप हनुमान मंदिर प्रांगण में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा तथा 4 बजे से रैली के माध्यम से चलकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा । इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की समस्याएं जो लंबित हैं उनके समाधान हेतु विभाग प्रमुख से समय लेकर मिलते हुए निराकरण कराए जानेकी चर्चा की जाएगी। आज के बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती अंजू शिवहरे संभागीय सचिव श्री विनोद शर्मा जिला संघटन मंत्री, श्री जितेन्द्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, श्री अनिल सिन्हा जिला सह सचिव, श्री सुधीर जैन तहसील अध्यक्ष कोतमा श्री उमाशंकर जायसवाल तहसील अध्यक्ष जैतहरी, श्री भूपेंद्र मिश्रा तहसील सचिव पुष्पराजगढ़, श्री अनिल कुमार अग्रवाल तहसील सचिव जैतहरी, मदन पाव विकासखंड कोतमा, श्री एम एम सांडे प्राचार्य कन्या शिक्षा परिषद जैतहरी, राधेश्याम मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष उमेश सिंह राठौर, ब्लॉक सचिव अंजनी सिंह राठौर, श्रीमती मीरा लांहगीर, पूनम तिवारी, श्रीमती छबीला राठौर, रामलाल शांडिल्य सहित सैकड़ों शिक्षक बैठक में उपस्थित रहे।बैठक सफल संचालन जिला सचिव रामकुमार राठौर ने किया।