खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
स्वर्गीय लोकेश साहू के द्वितीय पुण्यतिथि पर परिवार द्वारा रोपे गए बेल पौधे

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ स्वर्गीय लोकेश कुमार साहू के द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके पिता जी लक्ष्मीनारायण साहू पूर्व साहू संघ प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा के परिवार द्वारा हटकेशर मुक्ति धाम में बेल पेड़ लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है इस अवसर पर प्रमुख रूप से उनके पिता लक्ष्मीनारायण साहू,योगश साहू,गिरधर देवांगन,महेंद्र साहू,भुनेश्वर साहू,पुलेश साहू,चन्द्र कुमार साहू,प्रशांत साहू,हुकेशवर साहू,आशीष रात्रे,जितेंद्र पटेल मौजूद थे।