गुरु रविदास सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे- आशीष रात्रे

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ बहुजन समाज पार्टी धमतरी व्दारा बसपा कार्यालय जोधापुर वार्ड में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई। बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि गुरु रविदास सामाजिक क्रांति के अग्रदूत सामाजिक परिवर्तन के जनक थे उन्होंने समाज में मानवतावादी विचारक को आगे बढ़ाने का काम किया उन्होंने कविता के माध्यम से समाज में भाईचारा जागरूकता लाने का काम किया।
ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलें सबन को अन्न
छोटे बड़ों सब सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न।
जाति-जाति में जाति है,जो केतन के पात । रैदास मनुष्य ना जुड़ सके,जब तक जाति न जात। रविदास जन्म के कारनै ,होत न कोई नीच।नकर कूं नीच नीच करिडारी हैं ,ओछे करम की कीच ।मन ही पूजा मन ही धूप ,मन ही सेऊ सहज स्वरुप।मन चंगा तो कठोती में गंगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे जिला महासचिव अशोक मेश्राम जितेंद्र पटेल कार्यालय सचिव,रेवती साहू शहर उपाध्यक्ष, पूनमचंद पटेल दुष्यंत पटेल त्रिलोक विश्व कर्मा, बलदेव कोसरे, उषा साहू,टिकेश धुव्र उपस्थित थे