खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
बिल्डिंग निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों ने अपने ठेकेदार नीलेश सोलंकी को पैसा मांगा तो दे डाली जान से मारने धमकी,ठेकेदार पर एफआईआर हुआ दर्ज

●ब्यूरो चीफ रिपोर्ट●
महाराष्ट्र के पुणे में एक झोपड़पट्टी में भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है भवन कार्य मे लगे श्रमिको द्वारा अपने ठेकेदार को पारिश्रमिक भुगतान के लिए राशि मांग किया जिस ठेकेदार नीलेश सोलंकी ने श्रमिकों को जान से मारने का धमकी दिया जान से मारने की धमकी सुनकर सभी श्रमिक अपने गांव भाग गए बताया जाता है कि उक्त ठेकेदार द्वारा श्रमिको को करीब 3 से 4 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है श्रमिकों के एफआईआर दर्ज कराने पर ठेकेदार निलेश सोलंकी के खिलाफ थाना निगड़ी में भा.द.वि की धारा 504,506 कायम कर मर्ग विवेचना में लिया है कुछ श्रमिकों ने बताया कि साथी महिला श्रमिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया है और गाली गलौज किया है।