खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

ग्रामीण पर बाघ का हमला,मौके पर हुई ग्रामीण की मौत

●प्रमोद तिवारी●

MCB■  एम.सी.बी जिले के ग्राम पंचायत कछौड़ के आश्रित ग्राम गुढरू पारा का मामला जहां बाघ ने दी दस्तक कल साम एक ग्रामीण पर किया हमला और मौके पर ही ग्रामीण को लहुलहान
कर मौत के घाट उतार दिया।। बताया जा रहा है कि ग्रामीण बुद्धू लाल मछली पकड़ने के लिए बांध पर गया था ।। ख़बर लगते ही गुलाब कमरो विधायक भरतपुर सोनहत ने तत्काल प्रभाव उपेन्द्र द्विवेदी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी किसान एम सी बी एवं वन विभाग की टीम डी एफओ एस डी ओ रेंजर वन अमला साथ में थाना प्रभारी को निर्देशित कर घटना इस्थल में पहुंचने को आदेशित किए समस्त टीम घटना स्थल में पहुंच पंजे का निसान देखे रात का वक्त एवं पहाड़ी क्षेत्र होने के वजह से टीम को खाली हाथ लौटकर आना पड़ा सुबह 6:00 बजे पुनः जिला कांग्रेस कमेटी किसान अध्यक्ष एस डी ओ फॉरेस्ट रेंजर पुलिस प्रशासन अमला घटना स्थल में पहुंच लगभग 40 मीटर की दूरी पर छत विछत लाश तक पहुंचने में सफल हुए और बाघ की मौजूदगी भी लगभग 50 मीटर के दूरी पर ही थी समस्त अमला एवं ग्रामीण जनों की मदद से कुछ दूर खदेड़ शव को कब्जे में लिए ।।।।।।।। विधायक गुलाब कमरों ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की इस दुखद घड़ी में उनके परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।। हाल में मृतक के अंतिम संस्कार हेतू 25000रुपए की सहायता राशी दी गई है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button